विमान हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

Air India Express will give compensation to the victims of the plane crash
विमान हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देगी एयर इंडिया एक्सप्रेस
विमान हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

चेन्नई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को कहा कि वह शुक्रवार को कोझीकोड में हुए विमान हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए अंतरिम मुआवजा देगी।

इसके तहत एयरलाइन हादसे में घायल हुए यात्रियों को और मारे गए यात्रियों के परिजनों को अंतरिम मुआवजा देगी।

हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, एयरलाइन पर्याप्त रूप से बीमाकृत है और कानून के मुताबित वह मुआवजा देगी। तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 साल और उससे अधिक उम्र के मृतक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 साल से कम उम्र के मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो लाख रुपये देगी। हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक यात्री सूचना केंद्र की स्थापना की है और विमान में सवार लोगों के परिवार या उनके दोस्तों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। यह टोल फ्री नंबर 1800222271 है। जो लोग विदेश से इस नंबर पर कॉल करेंगे, उन्हें अंतराष्र्ट्ीय कोड का इस्तेमाल करना होगा।

बयान के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एयर इंडिया के भी आपातकालीन टीम के सदस्यों को पहले ही दुर्घटनास्थल पर भेजा जा चुका है।

Created On :   8 Aug 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story