एयर इंडिया की उड़ान रियाद से 130 भारतीयों के साथ दिल्ली पहुंची

Air India flight reached Delhi with 130 Indians from Riyadh
एयर इंडिया की उड़ान रियाद से 130 भारतीयों के साथ दिल्ली पहुंची
एयर इंडिया की उड़ान रियाद से 130 भारतीयों के साथ दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। सऊदी अरब के रियाद में फंसे 130 भारतीय वंदे भारत निकासी मिशन के तहत रविवार को एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली पहुंचे।

यह उड़ान राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शाम आठ बजे के लगभग तय कार्यक्रम के अनुसार उतरी।

सात मई से एयर इंडिया दुनिया के सबसे बड़े बचाव कार्यों में से एक में लगी हुई है, जिससे 12 देशों में फंसे 14,000 से भी अधिक भारतीयों को सात दिनों में 64 उड़ानें भरकर देश वापस लाया जाएगा।

कई भारतीयों को पहले ही इस मिशन के तहत देश के कई शहरों में पहुंचाया जा चुका है।

Created On :   11 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story