देश की राजधानी में ईद पर अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में होंगे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

Alert on Eid in the capital of the country, additional police forces will be deployed in sensitive areas
देश की राजधानी में ईद पर अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में होंगे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
 दिल्ली पुलिस रखेगी हुड़दंगियों पर नजर देश की राजधानी में ईद पर अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में होंगे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
हाईलाइट
  • पुलिस ने अपने अलर्ट में हुड़दंगियों पर सख्त नजर रखने को कहा है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में अजान बनाम हनुमान चालीसा पर बड़े विवाद हुए थे, जिससे सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं।लेकिन आगामी त्यौहारों खासकर ईद में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए, साथ ही इनकी भीड़ एक जगह एकत्रित न हो पाए इसका ध्यान रखा जाए। मंत्रालय का आदेश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने ईद को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था सही रहे इसके लिए पुलिस ने उचित कदम उठाए हैं। 

अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को चिंहित कर उनमें पुलिस बल की संख्या बढाने के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी हैं। पुलिस द्वारा जहांगीरपुरी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली,मध्य दिल्ली एवं दक्षिण दिल्ली को संवेदनशील इलाकों के रुप में चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की दर्जन भर से ज्यादा टुकड़ियों की तैनाती भी की गई हैं। पुलिस के अनुसार सभी जिलों के समस्त बड़े पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाकों में गश्त करेंगे। पुलिस ने अपने अलर्ट में हुड़दंगियों पर सख्त नजर रखने को कहा है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।

16 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हुआ था विवाद

दरअसल, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के फलस्वरुप भड़की हिंसा में लोगों की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी हानि हुई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली पुलिस को इस तरह की घटनाएं आगामी समय न हों ऐसे निर्देश दिये गए थे। 

बाजारों में बढ़ रही भीड़

बता दें कि कोरोना प्रतिबंधों के चलते बीते दो साल से ईद का त्यौहार अच्छे से नही मनाया जा सका था। लेकिन अब कोरोना का असर कम होने के साथ ही कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है। इस ढील के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दे रही।  
      
 

Created On :   2 May 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story