पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियां 2021 तक सड़क व वायु मार्ग से जुडें़गी : शाह

All the capitals of the northeastern states will be connected by road and air by 2021: Shah
पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियां 2021 तक सड़क व वायु मार्ग से जुडें़गी : शाह
पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियां 2021 तक सड़क व वायु मार्ग से जुडें़गी : शाह
हाईलाइट
  • पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियां 2021 तक सड़क व वायु मार्ग से जुडें़गी : शाह

इटानगर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को घोषणा की कि 2021 से पहले पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियां एक-दूसरे के साथ सड़क और वायु मार्ग से जुड़ जाएंगी।

शाह ने अरुणाचल प्रदेश के 34वें राज्य दिवस के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

शाह ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रत्येक पूर्वोत्तर राज्य की राजधानी को 2021 से पहले सड़क और हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। अरुणाचल में एक हवाई अड्डे का निर्माण शुरू हो गया है और नरेंद्र मोदी सरकार राज्य में सड़क निर्माण के लिए 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 25 वर्षों में सड़क मार्ग पर 47,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और मोदी सरकार ने महज पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

शाह ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 3,800 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए कुल 32,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से 1,200 किलोमीटर की सड़कों पर काम भी पूरा हो चुका है।

शाह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट रैपिड रोड स्कीम के तहत अरुणाचल प्रदेश में कुल 711 किमी. सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 1,560 किमी. लंबी ट्रांस-अरुणाचल प्रदेश सड़क भूटान की सीमा के पास पश्चिम में तवांग तक पहुंचेगी। इसके अलावा 2,000 किलोमीटर लंबे अरुणाचल फ्रंटियर हाईवे का निर्माण होगा।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य को वायु मार्ग मानचित्र में शामिल करने के लिए ईटानगर के पास होलोंगी हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल फरवरी में होलोंगी हवाई अड्डा परियोजना की आधारशिला रखी थी, जो लगभग 12 वर्षों से लंबित थी।

Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story