अंबाला : राफेल हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला
By - Bhaskar Hindi |22 Aug 2020 5:00 PM IST
अंबाला : राफेल हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला
चंडीगढ़, 22 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है। यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यह पत्र शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद अधिकारियों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अंबाला स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, यह पत्र एक छलावा लगता है और कुछ बदमाशों की करतूत प्रतीत होता है।
यह एयर बेस धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और पंजोखरा और राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए सहित गांवों से घिरा हुआ है।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   22 Aug 2020 5:00 PM IST
Next Story