अमित मालवीय के ट्वीट पर बोली कांग्रेस : 'सुपर इलेक्शन कमीशन' बन गई है BJP

Amit Malviya twitter controversy Congress says BJP becomes Super Election Commission
अमित मालवीय के ट्वीट पर बोली कांग्रेस : 'सुपर इलेक्शन कमीशन' बन गई है BJP
अमित मालवीय के ट्वीट पर बोली कांग्रेस : 'सुपर इलेक्शन कमीशन' बन गई है BJP

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान कर दिया गया। इलेक्शन कमीशन से पहले ही बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीटर पर कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया, जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया। अमित मालवीय के ट्वीट के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब "सुपर इलेक्शन कमीशन" बन गई है। उनके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि बीजेपी वोटिंग की तारीखों को लेकर इलेक्शन कमीशन को आदेश दे रही है। 

 

 

 



सुपर इलेक्शन कमीशन बन गई बीजेपी : सुरजेवाला

अमित मालवीय का ट्वीट सामने आने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "बीजेपी "सुपर इलेक्शन कमीशन" बन गई है। बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन से पहले ही कर्नाटक के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया।" इसी ट्वीट के साथ सुरजेवाला ने दो सवाल भी किए। उन्होंने अपने पहले सवाल में कहा कि "क्या बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का डाटा भी चुरा रही है?" और दूसरे सवाल में सुरजेवाला ने पूछा "क्या इलेक्शन कमीशन अमित शाह को नोटिस देगा और बीजेपी के आईटी सेल के हेड पर FIR दर्ज करवाएगा?"

बीजेपी EC को आदेश दे रही है : खड़गे

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़ने ने इस मामले के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर इलेक्शन कमीशन पर दवाब डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि "अमित मालवीय ने 11 बजे चुनाव की तारीख वाला ट्वीट किया। इसका मतलब बीजेपी चुनाव की तारीखों को लेकर इलेक्शन कमीशन को आदेश दे रही है। मुझे उम्मीद है कि इलेक्शन कमीशन संविधान और कानून के तहत काम करेगा। इस तरह की हरकत पहले कभी नहीं हुई।"

 



अमित मालवीय ने क्या किया था ट्वीट?

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट कर कर्नाटक चुनाव की तारीखों के बारे में बता दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कर्नाटक में 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 18 मई को नतीजे डिक्लेयर किए जाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

अमित शाह की फिसली जुबान, येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में No.1 बताया

इलेक्शन कमीशन ने इस पर क्या कहा?

बीजेपी आई हेड की तरफ से तारीख लीक करने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने कहा कि इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि "कुछ चीजें लीक हुई हैं, जिसके लिए इलेक्शन कमीशन उचित कार्रवाई करेगा। इसकी जांच की जाएगी और भरोसा रखें कि कानूनी तौर पर सही कदम उठाए जाएंगे।"

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुरुआत में चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत चुनावों से जुड़ी बातों को बता रहे थे। इसी बीच 11 बजकर 8 मिनट पर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक न्यूज चैनल का हवाला देते हुए ट्वीट कर दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मीडिया कर्मियों को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उन्होंने सीधे इलेक्शन कमिश्नर से पूछ लिया। जिसके बाद CEC ओपी रावत ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। बता दें कि अमित मालवीय ने चुनाव की तारीख जो बताई थी वो तो सही थी, लेकिन नतीजों की तारीख गलत थी।

कर्नाटक में कब है चुनाव?

मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी, जबकि 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि 17 से 24 अप्रैल तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। 27 अप्रैल तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकेगा।

Created On :   27 March 2018 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story