AMU कुलपति तारिक मंसूर ने कहा- 80 साल पुरानी तस्वीर पर इतनी बहस क्यों?

AMU कुलपति तारिक मंसूर ने कहा- 80 साल पुरानी तस्वीर पर इतनी बहस क्यों?

डिजिटल डेस्क, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जारी विवाद को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर ने अपनी प्रतिक्रया जाहिर की है। कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि इस मुद्दे पर विवाद पैदा करने की कोई पुख्ता वजह नहीं है। जिन्ना की तस्वीर विश्वविद्यालय में 1938 से ही लगी हुई है। 80 साल पुरानी तस्वीर पर आखिर इतनी बहस क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। कुलपति ने विश्वविद्यालय में हिंसा के संबंध में चीफ सेक्रेटरी से बातचीत कर न्यायिक जांच की मांग की है। 

 

 

छात्रों का विरोध जिन्ना की तस्वीर से नहीं

विश्वविद्यालय के वीसी तारिक मंसूर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इसके अलावा दूसरी जगहों पर भी जिन्ना की तस्वीर लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट में जिन्ना की तस्वीर लगी है। साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के तस्वीर के साथ जिन्ना तस्वीर भी लगी है, लेकिन आज तक कोई विवाद नहीं हुआ।

 

Image result for Professor Tariq Mansoor, Aligarh Muslim University VC on Jinnah portrait row

 

एएमयू के कुलपति ने कहा कि छात्रों का विरोध जिन्ना की तस्वीर से नहीं है। उन्हें शिकायत है कि दो मई कुछ लोग बाहर से कैंपस में दाखिल हुए और माहौल खराब करने की कोशिश की। 

 

 


विवाद के चलते परीक्षाएं की तारीख अागे बढ़ी 

6 मई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर परिसर में फैले तनाव के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर उनमें फेरबलब किया गया है। एएमयू के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  कि सत्र 2017-18 की परीक्षाएं अब 12 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफएसर तारिक मंसूर, विभिन्न संकायों के डीन और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की एक परामर्श बैठक में यह फैसला लिया गया है।  

Created On :   9 May 2018 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story