खुफिया सूचनाएं लीक करने के आरोप में वायुसेना अधिकारी गिरफ्तार : सूत्र

An Indian Air Force official detained for leaking information
खुफिया सूचनाएं लीक करने के आरोप में वायुसेना अधिकारी गिरफ्तार : सूत्र
खुफिया सूचनाएं लीक करने के आरोप में वायुसेना अधिकारी गिरफ्तार : सूत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को खुफिया सूचनाएं लीक करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि वायुसेना मुख्यालय में तैनात एक कैप्टन को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि वे जासूसी में संलिप्त हैं और संवेदनशील दस्तोवेजों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि वायुसेना अधिकारी व्हाट्सएप के जरिये सूचना लीक कर रहे थे। फिलहाल वायुसेना अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो इस मामले में वायुसेना ने बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है। जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि आरोपी अधिकारी को हनीट्रैप का शिकार तो नहीं बनया गया है। यह भी सामने आया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक महिला के संपर्क में थे जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : शोपियां फायरिंग मामला : 27 जनवरी की पूरी घटना पर यह है सेना का पक्ष

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया वायुसेना का अधिकारी गैरकानूनी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था जो नियमों के खिलाफ था। अधिकारी के "अवांछित" गतिविधियों का पता उस समय चला जब विभाग रूटीन काउंटर इंटेलिजेंस सर्विलांस कर रहा था।

इस मामले में अब तक वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधिकारी ये सूचनाएं किसे पहुंचाता था। इंटेलीजेंस विभाग को शक है कि उसका संपर्क किसी स्थानीय व्यक्ति से भी था। सूत्रों की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल जांच जारी होने के कारण इस अधिकारी की पहचान का वायुसेना  खुलासा नहीं कर रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी अधिकारी ने महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारी किसी को दी तो नहीं है।

Created On :   1 Feb 2018 12:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story