आंध्र के सीएम जगन मिले अमित शाह से, कई मुद्दों पर की चर्चा

Andhra CM CM Jagan met Amit Shah, discussed many issues
आंध्र के सीएम जगन मिले अमित शाह से, कई मुद्दों पर की चर्चा
आंध्र के सीएम जगन मिले अमित शाह से, कई मुद्दों पर की चर्चा
हाईलाइट
  • आंध्र के सीएम जगन मिले अमित शाह से
  • कई मुद्दों पर की चर्चा

अमरावती/नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दूसरी बार बुधवार को मुलाकात की और राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दूसरी बैठक 45 मिनट तक चली। मुख्यमंत्री के दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों के बीच मंगलवार शाम करीब एक घंटे तक मुलाकात चली थी। इस दौरान सेंट्रल फंड के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

आंध्र प्रदेश के विभाजन के कानून के अनुसार, राज्य केंद्रीय निधियों के लिए पात्र है।

रेड्डी ने शाह को बताया कि आंध्र प्रदेश को इसके विभाजन के बाद काफी नुकसान हुआ था -- जिसके कारण तेलंगाना राज्य का जन्म हुआ था - जबकि कोरोनोवायरसमहामारी दोहरी मार साबित हुई है।

उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि राज्य धन की कमी से जूझ रहा है और संकट से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मांगी। मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा पहल दिशा, और विधान परिषद के उन्मूलन के मुद्दों पर भी चर्चा की।

बुधवार दोपहर तक अपने दिल्ली दौरे को समाप्त करने के बाद, रेड्डी दिल्ली से तिरुपति के पास रेनिगुन्टा के लिए उड़ान से रवाना हो गए। वह फिर सड़क मार्ग से तिरुमाला मंदिर के लिए रवाना होंगे।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   23 Sep 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story