लॉकडाउन में राहत कार्यो के लिए आंध्र के राज्यपाल ने की स्काउट गाइड्स की सराहना

Andhra governor praises scout guides for relief work in lockdown
लॉकडाउन में राहत कार्यो के लिए आंध्र के राज्यपाल ने की स्काउट गाइड्स की सराहना
लॉकडाउन में राहत कार्यो के लिए आंध्र के राज्यपाल ने की स्काउट गाइड्स की सराहना
हाईलाइट
  • लॉकडाउन में राहत कार्यो के लिए आंध्र के राज्यपाल ने की स्काउट गाइड्स की सराहना

अमरावती, 7 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों को राहत प्रदान करने और उन्हें सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रयासों की सराहना की है।

हरिचंदन ने कहा, इस तरह के अवसर (लॉकडाउन) भारत के स्काउट्स और गाइड्स को अपनी गतिविधियों को उजागर करने और आम जनता में अपने संगठन के लिए समर्थन बढ़ाने के मौके देते हैं।

राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित 70वें स्थापना दिवस समारोह में आंध्र प्रदेश एसोसिएशन ऑफ इंडिया स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य संरक्षक के तौर पर राज्यपाल इसमें शामिल हुए। साल 2000 से स्थापना दिवस को झंडा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

इस मौके पर राज्यपाल ने यूथ मूवमेंट के सदस्यों से सामाजिक रूप से प्रासंगिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने झंडा दिवस कोष में अपन ओर से व्यक्तिगत योगदान दिया और जनता से भी ऐसा करने की अपील की। आखिर में उन्होंने छात्रों के लाभ के लिए यूथ मूवमेंट की गतिविधियां दिखाती हुईं एक कॉम्पैक्ट डिस्क जारी की।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   7 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story