बुसान में अपार्टमेंट में लगी आग, 1 की मौत, 23 घायल
- बुसान में अपार्टमेंट में लगी आग
- 1 की मौत
- 23 घायल
बुसान, 24 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी शहर बुसान में एक अपार्टमेंट की इमारत में मंगलवार को आग लग गई, जिससे एक की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी अग्निशमन अधिकारियों ने दी।
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि आग शहर के जुमेजोंग के उत्तरी वार्ड में 24 मंजिला अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर सुबह लगभग 6.50 बजे आग लग गई।
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में अपार्टमेंट के 12वीं मंजिल पर एक व्यक्ति अपने घर के बेडरूम में मृत पाया गया, जबकि उसके कम उम्र के बेटे सहित 23 अन्य लोगों को धुआं के चलते घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिस समय आग लगी उस समय पिता, पुत्र अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस की जांच के अनुसार, धुएं से उठे बेटे ने बेडरूम का दरवाजा खोला, जहां उसके पिता सो रहे थे, लेकिन भयंकर आग के लपेटों के कारण वह कुछ नहीं कर सका।
फिलहाल पुलिस और अग्निशमन अधिकारी आग के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   24 Nov 2020 3:31 PM IST