पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मामले में फौजी व अन्य 3 गिरफ्तार

Army and other 3 arrested in Punjab for drug trafficking case
पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मामले में फौजी व अन्य 3 गिरफ्तार
पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मामले में फौजी व अन्य 3 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मामले में फौजी व अन्य 3 गिरफ्तार

चंडीगढ़, 20 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी मामले में एक जवान और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका भंडाफोड़ बीते सप्ताह एक बीएसएफ कर्मी और तीन अन्य की गिरफ्तारी के साथ हुआ था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी ने कहा कि एक जवान रमनदीप सिंह को यूपी के बरेली से पकड़ा गया। उसे पहले पकड़े गए बीएसएफ कांस्टेबल सुमित कुमार के खुलासे के बाद पकड़ा गया।

रमनदीप के साथ तीन अन्य तरनजोत सिंह, जगजीत सिंह और सतिदंर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

सतिंदर के पास से 10 लाख रुपये बरामद हुए, जिससे मामले में अबतक 42.30 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है।

Created On :   21 July 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story