कश्मीर: सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पांच घुसपैठिए ढेर
- सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश
- पुलवामा में आतंकियों ने किया विस्फोट
- सेना ने किया पांच घुसपैठियों को ढ़ेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सेना के जवानों ने गुरुवार को कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के समीप घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया। जानकारी के अनुसार सेना के मुस्तैद जवानों ने बोनियार इलाके में टूरना के पास नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
4 से 5 घुसपैठिये ढेर
सेना की नजरों से बचने में नाकाम रहे घुसपैठियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए सेना के जवानों ने चार से पांच घुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हो पाया है। वहीं इलाके में सेना का सर्च अभियान जारी है।
पुलवामा में आतंकियों ने किया विस्फोट
घाटी में सेना की सख्ती के बावजूद आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सेना और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाया। सेना के अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने जिला पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी ब्लास्ट किया। इस मामले की जांच अभी जारी है।
पुलवामा में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतकंवादी को मार गिराया। आतंकवादी का नाम शौकत अहमद भट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह आतंकी बारामूला में पुलिस की टीम पर हुए ग्रेनेड अटैक में वॉन्टेड था।
Created On :   19 Oct 2018 8:24 AM IST