दिल्ली: LG ऑफिस में केजरीवाल का धरना 6वें दिन भी जारी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के तीन मंत्रियों के साथ LG अनिल बैजल के ऑफिस में धरने पर बैठे हैं। 6वें दिन भी उनका धरना जारी है। आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।
केजरीवाल समेत उनके कैबिनेट मंत्री दिल्ली में चार महीने से जारी आईएएस की हड़ताल खत्म करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से 19-20 फरवरी की दरमियानी रात कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद आईएएस अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे।
.@LtGovDelhi आपने कहा था आपको समय चाहिए। अब तो 5 दिन हो गए। कितना समय और लेंगे? कई बार मिलने का निवेदन भी दे चुका हूं। आप तो जवाब भी नहीं देते। हमसे मिल तो लीजिए सर!
— Manish Sisodia (@msisodia) 15 जून 2018
पिछले 5 दिन से आपके वेटिंग रूम में बैठे हैं। तीन दिन से अनशन पर हूँ। यहां अपने लिए नहीं दिल्ली के लिए आए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर कहा, जनता के हक़ के लिए लड़ने पर एक चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ ये पूरी व्यवस्था इस क़िस्म का व्यवहार कर सकती है तो एक आम आदमी का रोज़ाना क्या हाल होता है, आप सोच सकते हैं. इसी व्यवस्था को बदलने का संकल्प है। लड़ेंगे। जीतेंगे।
5th nite at LG House
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 15, 2018
जनता के हक़ के लिए लड़ने पर एक चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ ये पूरी व्यवस्था इस क़िस्म का व्यवहार कर सकती है तो एक आम आदमी का रोज़ाना क्या हाल होता है, आप सोच सकते हैं।
इसी व्यवस्था को बदलने का संकल्प है।
लड़ेंगे। जीतेंगे।
शुभ रात्रि।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी चिट्ठी लिखी है। पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में आईएएस अधिकारी पिछले तीन महीनों से हड़ताल पर हैं जिससे कई प्रशासनिक काम प्रभावित हुए हैं। आगे उन्होंने लिखा था, इस हड़ताल को खत्म कराने के लिए, मैं और कैबिनेट के तीन मंत्री उपराज्यपाल के ऑफिस में धरना दे रहे हैं, लेकिन वो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं इस मुद्दे का हल निकालने के लिए आप नेता संजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राजनाथ सिंह से मिलने के बाद, संजय सिह ने दावा किया है कि केंद्र ने एलजी अनिल बैजल से बात कर इसका हल निकालने पर सहमति जताई है।
"आज की गृहमंत्री @rajnathsingh जी के साथ हुई मुलाकात से मैं उम्मीद करता हूँ कि LG महोदय गृहमंत्री के साथ बातचीत करके दिल्ली की जनता के हित में कोई समाधान निकालेंगे" : @SanjayAzadSln pic.twitter.com/BMapC6v6Im
— AAP (@AamAadmiParty) 15 जून 2018
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित कांग्रेस नेता अजय माकन ने "आप" नेताओं के धरने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। शीला दीक्षित ने शुक्रवार को कहा, केजरीवाल को पहले संविधान पढ़ना चाहिए, उसके बाद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए पीएम और संसद से संपर्क करना चाहिए। शीला दीक्षित ने कहा दिल्ली के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की भूमिका संविधान में स्पष्ट तौर पर परिभाषित है।
One need to remember that Delhi is a Union Territory. Delhi"s statehood was our wish too, but we understand that it is a national capital and the constitution has to be changed for that. We never used this as an excuse to not work: @SheilaDikshit
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 15, 2018
केजरीवाल सरकार द्वारा मिलीभगत कर एलजी हाउस में धरना दिया जा रहा है, ताकि अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके @ajaymaken
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 15, 2018
सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्रियों सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के आधिकारिक निवास और ऑफिस राज निवास में सोमवार शाम से धरने पर बैठे हुए हैं।
हेमंत जी। दिल्ली की जनता का साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मोदी सरकार जनतंत्र विरोधी है। https://t.co/eMTp6kLuI5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 15 जून 2018
वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर बीजेपी ने आप सरकार पर निशाना साधा। तो आप की प्रवक्ता आतिशी मर्लिना ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने 12 बैठकें बुलाई लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया।
"जो अधिकारी पॉल्युशन की मीटिंग में नहीं आते, मिड-डे-मील की मीटिंग में नहीं आते, वाटर लॉगिंग, डेंगू - चिकनगुनिया की मीटिंग में नहीं आते वही IAS अधिकारी इन बीजेपी नेताओं के पास पहुंच जाते हैं पूछने के लिए कि उन्हें गद्दे-चादरों की जरूरत है क्या?"- @AtishiMarlena pic.twitter.com/HkTwm2rYkb
— AAP (@AamAadmiParty) 14 जून 2018
उन्होंने कहा पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन 22 फरवरी से लगातार प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक बुला रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी बैठक में नहीं आए। अब तक प्रदूषण के मुद्दे पर 12 बार बैठकें बुलाई जा चुकी हैं, लेकिन किसी बैठक में अधिकारी नहीं आए। उन्होंने दिल्ली की इस हालत के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।
IAS अधिकारियों के झूठ की खुली पोल, सुनिये प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री @ImranHussaain का अहम बयान : pic.twitter.com/7DVnXyncA3
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) 15 जून 2018
Created On :   16 Jun 2018 9:07 AM IST