शासकीय उद्यान सेहुड़ा में फल बहार व जलाऊ लकड़ी की नीलामी 8 जुलाई को -
By - Bhaskar Hindi |7 July 2020 2:59 PM IST
शासकीय उद्यान सेहुड़ा में फल बहार व जलाऊ लकड़ी की नीलामी 8 जुलाई को -
शासकीय उद्यान सेहुड़ा में आंवला, अमरूद, संतरा, मुसम्मी, करौदा, फल बहार एवं जलाऊ लकड़ी वर्ष 2020-21 की नीलामी 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे शासकीय उद्यान सेहुड़ा में संपन्न होगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि क्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नीलामी प्रक्रिया की शर्ते व नियमावली शासकीय उद्यान नदी बाग में कार्यालयीन समय में देख सकते हैं।
Created On :   7 July 2020 5:11 PM IST
Next Story