बलिया के अनिमेष को अमेरिका में मिला 1.6 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज

Ballias Animesh gets a salary package of Rs 1.6 crore in America
बलिया के अनिमेष को अमेरिका में मिला 1.6 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज
बलिया के अनिमेष को अमेरिका में मिला 1.6 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज

बलिया (उप्र), 27 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पोखरा गांव के अनिमेष आनंद को एक प्रमुख अमेरिकी कम्पनी ने सालाना 1.6 करोड़ रुपये के भारी-भरकम पैकेज पर नौकरी दी है।

स्कूल शिक्षक प्रकाश मिश्रा के 31 साल के बेटे अनिमेष ने दुनिया की सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म-मैकेंसे एंड कम्पनी में नौकरी हासिल करते हुए यह पैकेज प्राप्त किया है।

अनिमेष अभी माइक्रोबायोटा में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। अनिमेष को यह नौकरी शानदार शैक्षणिक योग्यता के दम पर मिली है।

अनिमेष के पिता ने कहा, मेरी पत्नी सरोज स्कूली शिक्षा के लिए अनिमेष को लेकर वाराणसी चली गईं। मैं यहीं बलिया में रुका रहा। हम 18 साल एक दूसरे के बगैर रहे क्योंकि बलिया में अच्छे अंग्रेजी स्कूलों की कमी है और साथ ही साथ यहां बिजली की भी भारी समस्या रही है।

सरोज मिश्रा ने कहा, कत्रा 12 से लेकर टेक्सास विश्वविद्यालय में पीएचडी तक अनिमेष ने स्कॉलरशिप हासिल किए। मैं और मेरे पति 18 साल तक अलग-अलग शहरों में रहे क्योंकि हमारे लिए हमारे पुत्र की शिक्षा ज्यादा अहम थी। अब अंतत: हमारा त्याग काम आ गया।

अनिमेष ने मैकेंसे पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई किया और कई राउंड के इंटरव्यू के बाद उन का चयन हुआ।

सरोज मिश्रा ने कहा कि हाल के सालों में उनके बेटे ने जिस तरह की परेशानियां झेली हैं, उसने उसे जुझारू और कुछ हासिल करने के लिए जिद्दी बना दिया।

मजेदार बात यह है कि अनिमेष की बड़ी बहन अंकिता भी अमेरिका में इंजीनियर हैं।

जेएनएस

Created On :   27 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story