धनबाद में बीसीसीएल अधिकारी 3 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने बीसीसीएल के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने झारखंड के धनबाद में बीसीसीएल के श्रमिकों की उपस्थिति संबंधी मामलों को देखने वाले अधिकारी किशोरी प्रसाद राउत को 3,000 रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि राउत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनके खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उक्त व्यक्ति उपस्थिति क्लर्क के तौर पर कार्यरत है।
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से सिक लीव (बीमारी के लिए छुट्टी) या राष्ट्रव्यापी बंद के बाद ड्यूटी पर लौटने के एवज में 3,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने एक जाल बिछाया और मंगलवार को आरोपी को शिकायतकर्ता से 3,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद आरोपी के पास से रिश्वत के इरादे से संबंधित दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है।
आरोपी को अब धनबाद में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए सभी तरह की सावधानियों का पालन किया है।
Created On :   5 May 2020 10:01 PM IST