बेंगलुरू : क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गिरोह में शामिल 2 गिरफ्तार
- बेंगलुरू : क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गिरोह में शामिल 2 गिरफ्तार
बेंगलुरू, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु पुलिस सिटी क्राइम ब्रांच ने दो गुजराती कारोबारियों को हवाला मार्ग से क्रिकेट सट्टेबाजी के रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.5 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, आरोपी - राणा समला (36) और चेतन कथूराभाई (20) गुजरात के मेहसाना जिले के बिसनगर इलाके के लखड़ी गांव के नागरपेटे और ओला के निवासी हैं।
ये दोनों नागरपेटे में एक प्रिंटिंग शॉप में काम करते हैं। एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, हमारी प्रारंभिक जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि वे नकदी जमा कर रहे थे। उनका काम शहर में सट्टेबाजी रैकेट चलाने वालों को वित्तीय मदद देना था। एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने उनके यहां छापा मारा और उन्हें वहां से गिरफतार किया।
सीसीबी ने हलासुरू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   9 Oct 2020 2:30 PM IST