कोरोना के बावजूद बेंगलुरू चिड़ियाघर आगंतुकों के लिए सुरक्षित : अधिकारी
बेंगलुरू, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बेंगलुरू चिड़ियाघर कोरोनावायरस महामारी से निपटने में सक्षम हैं या नहीं, इसका मूल्यांकन करने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे आगुंतकों के लिए सुरक्षित बताया है।
शुक्रवार को कार्यकारी निदेशक वनाश्री विपिन सिंह ने आईएएनएस को बताया, बेंगलुरू के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय की एक टीम ने हाल ही में बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क (बीबीबीपी या बेंगलुरु चिड़ियाघर) में कोविड की तैयारियों को लेकर इसका मूल्यांकन किया है।
मूल्यांकन के बाद यह निर्धारित किया गया है कि यहां एक दिन में अधिकतम 400 आगंतुकों को आने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, अभी यहां केवल 10 प्रतिशत आगंतुक ही आ रहे हैं।
कोविड के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए चिड़ियाघर ने संपर्क रहित तरीके से टिकट देने के लिए ऑनलाइन टिकट सिस्टम प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, हालांकि एक टिकट विंडो भी चल रही है लेकिन यहां भी अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा पार्क में प्रवेश करने वालों की थर्मल चैकिंग भी की जा रही है।
Created On :   8 Aug 2020 11:00 AM IST