बस चलाते वक्त बेस्ट ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, नुकसान नहीं

Best driver gets heart attack while driving bus, no harm
बस चलाते वक्त बेस्ट ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, नुकसान नहीं
बस चलाते वक्त बेस्ट ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, नुकसान नहीं
हाईलाइट
  • बस चलाते वक्त बेस्ट ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
  • नुकसान नहीं

मुनम्बई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुम्बई में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक बेस्ट ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। बस अनियंत्रित होकर चेम्बूर में एक ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई। इस घटना में सवारियों को मामूली चोट अई और बस चालक को अस्पताल ले जा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बेस्ट के रूट नम्बर 381 पर हुई है। बस घाटकोपर डिपोर्ट की थी और चेम्बूर जा रही थी। सुबर 11.15 पर चालक को हार्ट अटैक आया वह चेम्बूर में सिग्नल से टकरा गई।

बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि बस जैसे ही बसंत पार्क सिग्नल पर पहुंची, चालक हरिदास पाटिल को हार्ट अटैक आया और बस पर से उनका नियंत्रण समाप्त हो गया। बस एक सिग्नल से टकरा गई।

बस में कोविड-19 पाबंदियों के कारण नौ लोग ही सवार थे। सवारियों को मामूली चोट लगी है।

पाटिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

जेएनएस

Created On :   20 Oct 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story