‘बेटी बचाओ, रोटी बनवाओ’ मैसेज वाले विज्ञापन पर बवाल

Beti bachao roti banwao Regressive campaign gets criticised on Twitter
‘बेटी बचाओ, रोटी बनवाओ’ मैसेज वाले विज्ञापन पर बवाल
‘बेटी बचाओ, रोटी बनवाओ’ मैसेज वाले विज्ञापन पर बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह के विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक विज्ञापन ने बवाल मचा दिया है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन बेटियों को बचाने के लिए ही दीवार पर बनाया गया है, लेकिन लिखे गए संदेश के विरोध में विज्ञापन की आचोलना की जा रही है।

 


ये विज्ञापन एक दीवार पर पेंट किया गया है। जिसमें एक छोटी सी बच्ची रोटी बनाती हुई दिखाई दे रही है। विज्ञापन में लिखा है- कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां, जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियां"। हालांकि ये विज्ञापन मोदी सरकार के "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं" नारे से प्रेरित लग रहा है, लेकिन इस विज्ञापन को किसने बनाया है और किस राज्य का है अभी तक पता नहीं चल सका है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने विज्ञापन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर वायरल होने के बाद इस विज्ञापन का जमकर विरोध किया जा रहा है। करुणा नंदी ने फोटो के साथ विज्ञापन पर तंज कसते हुए लिखा है कि, "बेटी बचाओ, काम पे लगाओ, रोटी सिंकवाओ...अपनी रोटियां खुद बनाओ"।

 

 

करुणा के इस ट्वीट पर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की कन्वीनर हासिबा बी अमीन ने लिखा है, तो बेटियों को जन्म दीजिए ताकि वो आपके लिए खाना बना सकें, आपके घर का काम कर सकें।

 

 

सोशल मीडिया पर लोगों सवाल खड़े कर रहे हैं कि "क्या बेटियों का काम सिर्फ रोटी बनाना होता है?" ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के उदाहरण देकर विज्ञापन की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा, बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों को टक्कर दे रही हैं. ऐसे में बेटियों को सिर्फ घरेलू कामकाजी के रूप में दिखाना पुरुषवादी सोच के अलावा कुछ नहीं है। 

 

 

 

 

हालांकि कुछ लोगों ने ये तर्क भी दिया है कि, ये विज्ञापन उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम पढ़े-लिखे हैं। जिससे वो बेटियों को इस दुनिया में आने दें। 


 

Created On :   29 May 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story