12 किमी साइकिल से स्कूल जाने वाली भिण्ड की बेटी ने रचा इतिहास, पूरा गांव मना रहा जश्न "कहानी सच्ची हैं" -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
12 किमी साइकिल से स्कूल जाने वाली भिण्ड की बेटी ने रचा इतिहास, पूरा गांव मना रहा जश्न "कहानी सच्ची हैं" -

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 4 जुलाई शनिवार को घोषित 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणम में भिण्ड जिले की मेहगांव तहसील छोटे से गांव अजनोल में पुरुषोत्तम भदौरिया के यहां जन्मी 15 वर्षीय छात्रा रोशनी भदौरिया ने कड़ी मेहनत कर 10वीं में 98.75 फीसदी मार्क्स हासिल कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवें स्थान प्राप्त किया है। दरअसल, रोशनी ने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। वह अपने घर से कच्ची सड़क से करीब 12 किलो मीटर दूर साइकल चलाकर रोज स्कूल जाती थी। कितनी भी गर्मी-सर्दी या फिर बारिश हो वह एक दिन भी अपना स्कूल मिस नहीं करती थी। जिसका परिणाम है कि आज उसने इतिहास रच डाला, जिसकी बदौलत रोशनी टॉपर्स में जगह बनाने में कामयाब रही। बता दें कि रोशनी के पिता पुरुषोत्तम भदौरिया एक किसान हैं, वह भिण्ड जिले के अजनोल गांव में रहते हैं। जब बेटी की सफलता पर मीडिया ने उन्होंने बात की तो वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा-आज उनकी बेटी ने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। मैं उसकी इस मेहनत को सलाम करता हूं। रोशनी का सपना है बड़ा होकर देश की सेवा करना है, इसके लिए वह आईएएस अफसर बनना चाहती है ताकि समाज में बदलाव ला सके। बता दें कि रोशनी को मैथ्स और साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर रोशनी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया गया है।

Created On :   7 July 2020 5:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story