सीहोरा में जल प्रदाय योजना सहित 68 करोड़ कार्यो का भूमिपूजन 2024 के पहले हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा-केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सीहोरा में जल प्रदाय योजना सहित 68 करोड़ कार्यो का भूमिपूजन 2024 के पहले हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा-केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीहोरा में जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 68 करोड़ के विभिन्न कार्यों का भूमिजूजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री हीरासिंह राजपूत, श्री सुधीर यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले और बड़ी ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 2024 के पहले हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पहले रसोई गैस के लाईन लगा करती थी अब उज्जवला योजना से घर-घर गैस पहुंच गई है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत गांव-गांव तक डामर की सड़के पहुंच गई है। प्रधानमंत्री सड़क येाजना की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जो गांव कम आबादी के थे उन्हें इन सड़कों से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव-गांव में पक्के मकान बन रहे है। केन्द्र सरकार विकास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर रही है। इसका लाभ सभी राज्यों को भी मिल रहा है। उन्होंने घोषणा कि सीहोरा क्षेत्र में 42 किलो लम्बी सड़क के लिये 40 करोड़ की राशि स्वीकृत की जायेगी। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद 100 दिनों में 38 हजार करोड़ रू. गरीबों के लिये दिये गए हैं। फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को 3 हजार करोड़ की राशि किसानों को दी गई है। उन्होंने कहा जो आवासहीन है उन्हें आवास हेतु पट्टे दिये जायेंगे। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनेता कम संत ज्यादा है। खाद्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जिन गांव में पेयजल की समस्या रही उसे दूर किया जा रहा है। सीहोरा में आज 2 करोड 19 लाख रू.की लागत जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने धसान नदी को स्टाप डेम के लिये 1 करोड़ रू. की राशि एवं सीहोरा मुक्ति धाम के लिये 40 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा की। श्री राजपूत ने कहा कि फसल बेचने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिये मण्डी कानून में सुधार किये गए है। अब किसान जहां चाहे वहां अपनी उपज बेच सकता है। उन्होंने कहा कि गेहूं उर्पाजन के मामले में म.प्र. पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। म.प्र. में 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उर्पाजन किया गया है। उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम गरीबी रेखा में जोड़ा जायेगा।

Created On :   7 July 2020 5:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story