बजट : हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर गोबर धन योजना तक केन्द्र सरकार ने पेश की ये बड़ी योजनाएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट गुरुवार को पेश कर दिया गया। इस बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई नई योजनाएं पेश की। उन्होंने कुछ पुरानी योजनाओं को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की। ऐसी ही 10 बड़ी योजनाएं पर एक नजर..
हेल्थ इंश्योरेंस योजना : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम का ऐलान किया। इसमें नेशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों का अब सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि केन्द्र सरकार की इस योजना से 50 करोड़ नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।
किफायती आवास निधि : केंद्र सरकार राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ मिलकर एक समर्पित किफायती आवास निधि बनाएगी। सरकार की कोशिश है कि 2022 तक सभी के पास अपना एक घर हो। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मौजूदा और अगले वित्त वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जा रहा है।
मछुआरों और पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड : केन्द्र सरकार अब मछुआरों और पशुपालकों को भी किसानों की तर्ज पर क्रेडिट कार्ड देगी। इससे मत्स्य पालन के क्षेत्र और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
गोबर-धन योजना : ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए यह सरकार की एक बड़ी योजना है। इस योजना के तहत गोबर और खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थों को कंपोस्ट, बायॉ-गैस और बायॉ-सीएनजी में बदला जाएगा।
उज्ज्वला योजना का विस्तार : मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलने वाले मुफ्त एलीपीजी कनेक्शकों की संख्या को 8 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
एकलव्य स्कूल : जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आदिवासी बहुल ब्लॉकों में "एकलव्य" मॉडल आवासीय विद्यालय खोले जाने की घोषण की गई है। 50 फीसदी से अधिक जनजाति वाले क्षेत्रों और 20,000 आदिवासी लोगों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी।
सौभाग्य योजना : सौभाग्य योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों को बिजली कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई है। यह स्कीम पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
उड़ान योजना का विस्तार : "उड़ान योजना" को आमलोगों से जोड़ने की पहल में क्षमता से कम उपयोग हो रहे 56 हवाईअड्डों और 31 हेलीपैड को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रमुख प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों का निर्माण किए जाने की घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना : इस योजना के तहत 1000 बी.टेक छात्रों को आइईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय बांस मिशन : बांस की पैदावार को एक उद्योग के तौर पर विकसित करने के लिए यह योजना लाई गई है। इस स्कीम के तहत 1,290 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी।
Created On :   2 Feb 2018 12:38 AM IST