बिहार : प्रेम प्रसंग में 2 युवकों की हत्या, प्रेमिका और उसकी बहन हिरासत में

Bihar: 2 youths killed in love affair, girlfriend and her sister in custody
बिहार : प्रेम प्रसंग में 2 युवकों की हत्या, प्रेमिका और उसकी बहन हिरासत में
बिहार : प्रेम प्रसंग में 2 युवकों की हत्या, प्रेमिका और उसकी बहन हिरासत में
हाईलाइट
  • बिहार : प्रेम प्रसंग में 2 युवकों की हत्या
  • प्रेमिका और उसकी बहन हिरासत में

बेगूसराय, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर प्रेमप्रसंग में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस फिलहाल दो लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि, दोनों युवक 25 अगस्त से लापता थे और रविवार देर शाम उनका शव बखरी थाना क्षेत्र से नदी के किनारे से बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक, डंडारी थाना क्षेत्र के कामाचक गांव निवासी राजीव सदा का प्रेम प्रसंग एक लड़की से था। परिजनों का आरोप है कि 25 अगस्त को लड़की ने राजीव सदा को मिलने के लिए बुलाया था।

राजीव सदा अपने दोस्त भगवान सदा के साथ उससे मिलने गया था और उसके बाद वो वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इन दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

लोगों ने रविवार देर शाम दो युवकों के शव को नदी के किनारे देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

बखरी थाना के प्रभारी अजीत कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले में प्रेमिका और उसकी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story