60 साल और उससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने वाला पहला राज्य बना बिहार
- 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 400 और 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों को 500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
- बिहार सरकार अब 60 साल और उससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों को देगी पेंशन
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार 60 साल और उससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने वाला पहला राज्य बन गया है। बिहार सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 400 और 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों को 500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इस योजना का लाभ सभी जातियों और हर वर्ग के उस बुजुर्ग को मिलेगा जिसे अब तक केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कोई पेंशन नहीं मिलती है।
‘संवाद’, मुख्यमंत्री सचिवालय, पटना में ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ का उद्घाटन करते हुये। https://t.co/X6TEG9AH3p pic.twitter.com/k7J6Ew6aLX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 14, 2019
बिहार मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत भुगतान के लिए 384 करोड़ रुपये की राशि शुक्रवार को आवंटित की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन योजना का शुभारंभ करते हुए कहा, इस योजना का लाभ करीब 35 से 36 लाख ऐसे बुजुर्गों को मिलेगा जो अभी तक किसी योजना के तहत पेंशन नहीं पाते हैं। नीतीश कुमार ने बताया, इस योजना से राज्य के खजाने पर करीब 1800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
आपको बता दें कि, अन्य राज्यों में वृद्धावस्था पेंशन केवल बीपीएल परिवारों, एससी/एसटी, विधवा महिलाओं और विकलांगों को मिलती है। अब बिहार में हर एक पुरुष और महिला जिसकी उम्र 60 या उससे ऊपर है और उन्हें राज्य सरकार या केंद्र सरकार से अब तक पेंशन नहीं मिलती है वे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ उठा सकेंगे।
Created On :   15 Jun 2019 3:49 PM IST