बिहार में हमले के बाद सीएम नीतीश कुमार को मिली 'जेड प्लस सुरक्षा'
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में दहशतगर्दी कितनी हावी है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां राज्य में सीएम तक सुरक्षित नहीं हैं। बिहार के बक्सर शहर में रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद राजनीतिक हलकों में सनसनी मच गई थी। इस घटना के बाद शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें जेड प्लस सिक्यॉरिटी मुहैया कराई गई है।
बता दें कि अभी हाल ही में बिहार के बक्सर जिले में समीक्षा यात्रा के दौरान नीतीश के काफिले पर पथराव किया गया था। इस हमले में सुरक्षा कर्मियों ने बमुश्किल सीएम को बचाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया था। उनकी सुरक्षा में लगाए गए कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इस हमले के बाद नीतीश की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग भी उठाई गई। ऐसे में माना जा रहा है कि इस हमले के बाद उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। शुक्रवार 19 जनवरी को गृह मंत्रालय ने सीएम नीतीश को यह उच्च स्तरीय (Z+) सुरक्षा प्रदान की है।
बिहार पुलिस की सुरक्षा में थे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश अभी तक बिहार पुलिस के ही सुरक्षा घेरे में थे। इस बार काफिले पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्णय लिया है और इसी के तहत उन्हें जेड प्लस सिक्यॉरिटी मुहैया कराई गई है। इससे पहले भी नीतीश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने की पेशकश हो चुकी थी, लेकिन जेड प्लस सुरक्षा लेने के लिए मुख्यमंत्री तैयार नहीं थे।
12 साल में पहली बार मिली Z+ सुरक्षा
नीतीश ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह पिछले 12 साल से सीएम हैं, पर आज तक उनके पास जेड प्लस सुरक्षा नहीं है। नीतीश ने कहा कि उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और एनएसजी भी नहीं हैं और उन्होंने कभी इसकी तमन्ना भी नहीं की। नीतीश ने अपने लिए जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का उदाहरण दिया था, जिनकी सुरक्षा के बीच भी हत्या हो गई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने पर मचे विवाद के दौरान नीतीश कुमार ने उनपर (लालू) निशाना साधा था। उस समय नीतीश कुमार ने इसे महज राजनीतिक ड्रामा करार दिया था।
Created On :   20 Jan 2018 12:37 AM IST