बिहार : कांग्रेस ने राजभवन के सामने किया प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
- बिहार : कांग्रेस ने राजभवन के सामने किया प्रदर्शन
- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट को लेकर कांग्रेस की सोमवार को देश के राजभवनों के सामने प्रदर्शन की घोषणा के बाद बिहार कांग्रेस इकाई ने भी पटना राजभवन के सामने प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पटना में राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र जल्द बुलाने की मांग की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि भाजपा संविधान की सारी मर्यादाओं को तोड़कर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जनादेश के बदले भाजपा चोर दरवाजे से सरकार बनाना चाहती है, जिसका विरोध हर जगह होगा।
कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने राज्य में 31 जुलाई तक बंदी लागू कर रखी है। बंदी के नियमों का भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा धज्जियां उड़ाई गईं।
प्रदर्शन में झा के अलावा विधान पार्षद अजय सिंह, पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ मिश्रा, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार, आलोक हर्ष, डॉ़ बेबी रानी, अनिता यादव, अनिता देवी सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
Created On :   27 July 2020 4:31 PM IST