बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री मांझी बने हम विधायक दल के नेता
- बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री मांझी बने हम विधायक दल के नेता
पटना, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है।
पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पटना में एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पार्टी प्रमुख मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया।
पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि मांझी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी पहले ही घोषणा कर चुके हैं, वे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
इससे पहले हम के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मांझी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बताया गया इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के गठन और सरकार बनाने को लेकर चर्चा भी हुई है।
उल्लेखनीय है कि राजग के घटक दलों में शामिल हम के प्रमुख मांझी सहित पार्टी के चार प्रत्याशी इस चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैंे।
एमएनपी-एसकेपी
Created On :   12 Nov 2020 3:31 PM IST