बिहार : आपसी विवाद में पति ने पत्नी और 2 बच्च्चों की हत्या की
- बिहार : आपसी विवाद में पति ने पत्नी और 2 बच्च्चों की हत्या की
जमुई (बिहार), 24 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खैरा के थाना प्रभारी सी. पी. यादव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात ललदैया गांव निवासी प्रकाश यादव का पत्नी समुद्री देवी (25) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद प्रकाश यादव ने पत्नी और दो बच्चे सौरभ कुमार (5) एवं ज्योति कुमारी (3) की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम ²ष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एमएनपी-एसकेपी
Created On :   24 Nov 2020 2:01 PM IST