बिहार : जेडी (यू) के एमएलसी को आ रहे धमकी भरे फोन
- बिहार : जेडी (यू) के एमएलसी को आ रहे धमकी भरे फोन
पटना, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड) के एमएलसी गुलाम रसूल बलयावी ने पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अंडरवल्र्ड से धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
कानून और व्यवस्था के डीएसपी राज किशोर सिंह ने कहा कि रविवार को बलियावी को 3 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए और कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील बताया।
सिंह ने कहा, हमने तीनों नंबरों को निगरानी में रखा है। ये भारतीय नंबर हैं और ऐसा लगता है कि वे स्थानीय हैं। हालांकि, फोन करने वाले ने खुद को अंडरवल्र्ड डॉन छोटा शकील बताया है।
पुलिस अधिकारी ने फोन पर हुई की बातचीत का विवरण साझा करने से मना किया है। सूत्रों ने कहा कि फोन करने वाले ने बालयावी को भाजपा और आरएसएस से दूर रहने को कहा। बलियावी बिहार में जद (यू) के मुस्लिम चेहरों में से एक हैं।
चूंकि जद (यू) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी है, लिहाजा भाजपा के कई नेताओं और आरएसएस से भी उसके करीबी संबंध हैं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   7 Dec 2020 1:30 PM IST