बिहार : लालू पुत्र तेजप्रताप पहुंचे ब्रजभूमि, कर रहे पवित्र कुंडों, मंदिरों का दर्शन

Bihar: Lalus son Tej Pratap reached Brajbhoomi, visiting holy pools, temples
बिहार : लालू पुत्र तेजप्रताप पहुंचे ब्रजभूमि, कर रहे पवित्र कुंडों, मंदिरों का दर्शन
बिहार : लालू पुत्र तेजप्रताप पहुंचे ब्रजभूमि, कर रहे पवित्र कुंडों, मंदिरों का दर्शन
हाईलाइट
  • बिहार : लालू पुत्र तेजप्रताप पहुंचे ब्रजभूमि
  • कर रहे पवित्र कुंडों
  • मंदिरों का दर्शन

डिजिटल डेस्क, पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं, वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पवित्र ब्रज की धरती पर भगवान मनमोहन की आराधना में जुटे हैं। तेजप्रताप ब्रज में एक साधक की वेशभूषा में भगवान की अराधना में जुटे हैं।

मथुरा यात्रा का एक वीडियो भी उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वे एक पवित्र कुंड की आराधना कर रहे हैं। इस वीडियों में तेजप्रताप वैष्णव तिलक धारण किए पीली धोती और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और एक पवित्र सरोवर की आराधना कर रहे हैं। बताया जाता है कि तेजप्रताप ने ब्रज के इस दौरे के क्रम में यशोदा कुंड, पावन कुंड, वृंदा देवी, वृषभान कुंड सहित कई मंदिरों के दर्शन किए हैं। वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है कि तेजप्रताप ब्रज की धरती पर पहुंचे हैं और अराधना में जुटे हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है या तनाव में होते हैं तब वे ब्रज की धरती पर पहुंच जाते हैं और भक्तिभाव में जुट जाते हैं।

 

Created On :   4 July 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story