बिहार : दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान, 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग

Bihar: Peaceful voting in second phase, 32.82 percent voting till 1 pm
बिहार : दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान, 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग
बिहार : दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान, 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग
हाईलाइट
  • बिहार : दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान
  • 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। इस बीच अपराह्न् 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, एक बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग किया। सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है।

आयोग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण में 39.43 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 30.79, शिवहर में 29.75, सीतामढी में 33.28 प्रतिशत, मधुबनी में 30.79 प्रतिशत, दरभंगा में 26.73 प्रतिशत, मुजफरपुर में 41.25 प्रतिशत, गोपालगंज में 33.05 प्रतिशत, सीवान में 29.89 प्रतिशत, सारण में 29.88 प्रतिशत, वैशाली में 32.97 प्रतिशत, समस्तीपुर में 36.99 प्रतिशत, बेगूसराय में 36.15 प्रतिशत, खगड़िया में 38.11 प्रतिशत, भागलपुर में 34.99 प्रतिशत, नालंदा में 35.31 प्रतिशत तथा पटना में 28 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।

प्रारंभ में कुछ मतादन केंद्रों पर ईवीएम खराब की सूचना मिली थी जिसे बाद में दुरूस्त कर दिया गया।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   3 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story