बिहार : वाहन जांच में स्कार्पियो से 1.11 करोड़ रुपये बरामद

बिहार : वाहन जांच में स्कार्पियो से 1.11 करोड़ रुपये बरामद
बिहार : वाहन जांच में स्कार्पियो से 1.11 करोड़ रुपये बरामद
हाईलाइट
  • बिहार : वाहन जांच में स्कार्पियो से 1.11 करोड़ रुपये बरामद

दरभंगा (बिहार), 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के दौरान दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने एक वाहन से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस वाहन पर सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हनुमान नगर चेकपोस्ट के पास पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कार्पियो से पुलिस ने करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किए हैं।

विशनपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वाहन समस्तीपुर से मधुबनी के जयनगर जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद रुपयों का संबंध बिहार चुनाव से तो नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 74 लाख रुपये बरामद किए गए थे। इस वाहन में राजद के झंडे लगे थे।

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को होना है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होनी है।

एमएनपी/एसजीके

Created On :   7 Oct 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story