बिहार : श्रावण सोमवार को सीवान के मंदिर में मची भगदड़, 2 महिलाओं की मौत
डिजिटल डेस्क, सीवान। बिहार के सीवान जिले में श्रावण माह की पहली सोमवार को बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दो से तीन महिलाओं के घायल होने की खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। तड़के जब मंदिर का पट बाबा के जलाभिषेक के लिए खोला गया तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में दो महिलाएं गिर गई और दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है मंदिर में जलाभिषेक के लिए आधी रात से ही भीड़ जुटने लगी थी। सुबह चार बजे जब पट खोला गया तो शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी, लोग एक दूसरे को धकेलते हुए जल चढ़ाने के लिए भागने लगे।
इसी दौरान कुछ महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं। जमीन पर गिरी महिलाओं को उठने का मौका तक नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो महिलाओं की मौत हुई है जबकि दो से तीन महिलाएं घायल हुई हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व में सावन सोमवार को आधी रात के बाद ही मंदिर का पट खोल दिया जाता था, लेकिन इस बार देर से खोला गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 July 2022 4:00 PM IST