भाजपा ने केजरीवाल से पूछा, टुकड़े-टुकड़े गैंग की फाइल क्यों दबाए बैठे हैं?
- भाजपा ने केजरीवाल से पूछा
- टुकड़े-टुकड़े गैंग की फाइल क्यों दबाए बैठे हैं?
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेएनयू का मुद्दा गूंज रहा है। भाजपा ने देश-विरोधी नारे लगाने के कथित आरोपी कन्हैया कुमार व उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दायर न होने पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है, कन्हैया और उमर खालिद जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग की फाइल क्यों दबाकर बैठे हैं?
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, कन्हैया, उमर खालिद और अन्य ने जेएनयू में देशविरोधी भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए। एजेंसियों ने जांच करते हुए जनवरी, 2019 में चार्जशीट की तैयारी की, मगर केजरीवाल सरकार ने अनुमति नहीं दी। एक साल बाद भी केजरीवाल सरकार ने मंजूरी नहीं दी। केजरीवाल को दिल्ली को बताना चाहिए कि क्यों वे देश को तोड़ने वालों का समर्थन कर रहे हैं।
उधर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, सर जी! चिंता न करें, आप सिर्फ इतना बताएं कि कन्हैया और उमर खालिद जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग की फाइल क्यों दबाकर बैठे हैं? आप शरजील इमाम पर केस को मंजूरी देंगे या नहीं? आप दंगाइयों को इनाम और खैरात में सरकारी नौकरी क्यों बांट रहे हैं?
Created On :   28 Jan 2020 12:00 AM IST