बीजेपी बोली- दिल्ली दंगों की किसने की फंडिंग, ईडी की जांच में फंसे ताहिर के खाते खोलेंगे राज

BJP bid - Who funded the Delhi riots, Raj will open accounts of Tahir trapped in ED investigation
बीजेपी बोली- दिल्ली दंगों की किसने की फंडिंग, ईडी की जांच में फंसे ताहिर के खाते खोलेंगे राज
बीजेपी बोली- दिल्ली दंगों की किसने की फंडिंग, ईडी की जांच में फंसे ताहिर के खाते खोलेंगे राज
हाईलाइट
  • बीजेपी बोली- दिल्ली दंगों की किसने की फंडिंग
  • ईडी की जांच में फंसे ताहिर के खाते खोलेंगे राज

नई दिल्ली, 31 अगस्त(आईएएनएस)। दिल्ली दंगों में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी की कस्टडी में ताहिर हुसैन के जाने के बाद भाजपा ने उसके बैंक खातों की जांच की मांग उठाई है। भाजपा ने कहा है कि दंगों के पहले और बाद में ताहिर हुसैन के बैंक खातों से हुए लेन-देन की जांच से फंडिंग का खुलासा होगा। ईडी जांच कर जल्द ही सारे राज से पर्दा हटाएगा। भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ताहिर हुसैन को बचाने का आरोप लगाया है। कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?

दिल्ली बीजेपी के मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्शी ने आईएएनएस से कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। ताहिर हुसैन अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं। दिल्ली के दंगों के पीछे फंडिंग हुई थी। ऐसे में ताहिर हुसैन के बैंक खातों से हुए लेन-देन बड़े राजफाश कर सकती है। दंगों के होने से दो महीने पहले तक खाते से हुए लेन-देन की जांच होनी जरूरी है। यह भी ईडी को देखना चाहिए कि जेल में रहते हुए भी तो कहीं उसके खातों से लेन-देन तो नहीं हो रहा था।

हाल में दिल्ली की एक अदालत ताहिर हुसैन को दंगों का मुख्य आरोपी बता चुकी है। इस बीच बीते दिनों पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने लगातार बैठकों से अनुपस्थित चलने के कारण ताहिर हुसैन की सदस्यता भी खत्म कर दी। अब प्रवर्तन निदेशालय की छह दिनों की कस्टडी में जाने के बाद ताहिर हुसैन की मुसीबतें बढ़ गई हैं।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story