भाजपा महाकुंभ : 10 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का था दावा, खाली कुर्सियों ने बढ़ाई टेंशन

भाजपा महाकुंभ : 10 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का था दावा, खाली कुर्सियों ने बढ़ाई टेंशन
हाईलाइट
  • भाजपा ने किया था सबसे बड़े कार्यकर्ता महाकुंभ का ऐलान
  • भाजपा महाकुंभ पीएम के भाषण में भी कुर्सीयां रही खाली
  • संबोधन के दौरान मोदी ने की शिवराज की तरीफ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मंगलवार का दिन मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम रहा, हो भी क्यों ना देश की सत्तारुढ़ और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर इतिहास के सबसे बड़े कार्यकर्ता (महाकुंभ) सम्मेलन का ऐलान जो किया था। भाजपा के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों, सीएम शिवराज समेत कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों ने शिरकत की। पार्टी के राजनैतिक सम्मेलन के लिए 1 करोड़ से अधिक खर्च कर स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं जिनमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ताओं को भोपाल लाया गया। भाजपा ने 13 लाख लोगों के सभा में पहुंचने का दावा भी किया, करीब 4 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इन तमाम इंतजाम के बावजूद पीएम मोदी की स्पीच के दौरान खाली कुर्सियां भी दिखाई दीं।




मध्य प्रदेश में बीजेपी 15 साल से सत्ता में है और चौथी बार वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। यही वजह है कि महाकुंभ को भव्य रूप देने और बड़ा सियासी मैसेज देने के लिए बीजेपी ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को भोपाल लाने के लिए टारगेट दिया गया। दावा किया गया कि 10 लाख लोग महाकुंभ में हिस्सा लेंगे, लेकिन सभास्थल पर खाली कुर्सियां भी दिखीं, जो बीजेपी के दावे पर सवाल तो खड़ा करती ही है।

Created On :   26 Sept 2018 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story