भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड में राज्यसभा सीटों के प्रत्याशी किए घोषित, हरदीप पुरी का भी नाम

BJP declared candidates for Rajya Sabha seats in UP and Uttarakhand, Hardeep Puri also named
भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड में राज्यसभा सीटों के प्रत्याशी किए घोषित, हरदीप पुरी का भी नाम
भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड में राज्यसभा सीटों के प्रत्याशी किए घोषित, हरदीप पुरी का भी नाम
हाईलाइट
  • भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड में राज्यसभा सीटों के प्रत्याशी किए घोषित
  • हरदीप पुरी का भी नाम

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर(आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आठ और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम सोमवार की रात घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को यूपी के रास्ते फिर से राज्यसभा भेजने की तैयारी की है।

भाजपा की ओर से घोषित सूची के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, और पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी को टिकट मिला है। वहीं पार्टी ने उत्तराखंड से भाजपा ने नरेश बंसल को राज्यसभा भेजने की तैयारी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव है। संख्या बल के हिसाब से भाजपा का नौ सीटें जीतना तय माना जा रहा है। हालांकि पार्टी ने आठ उम्मीदवार ही उतारे हैं।

एनएनएम/एसजीके

Created On :   27 Oct 2020 3:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story