मेरा नाम राहुल गांधी, मैं आपका डाटा सिंगापुर को देता हूं : बीजेपी का पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामले पर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्वीटर वॉर शुरू हो गया है। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी एप के जरिए डाटा लीक होने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोमवार को बीजेपी ने उन्हीं के अंदाज में पलटवार किया है। बीजेपी आईटी हेड अमित मालवीय ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की ऑफिशियल एप के जरिए यूजर्स का डाटा लीक किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि "हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है और जब भी आप हमारी ऑफिशियल एप पर साइनअप करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को भेज देता हूं।"
Hi! My name is Rahul Gandhi. I am the President of India’s oldest political party. When you sign up for our official App, I give all your data to my friends in Singapore. pic.twitter.com/ceCTkod17D
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
सिंगापुर में जाता है आपका डाटा
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोमवार को कांग्रेस पर डाटा लीक के आरोपों पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि "हाय ! मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं। जब आप हमारी ऑफिशियल एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं।"
When Congress says they will share your data with like-minded groups, the implications are grave. From Maoists, stone pelters, Bharat Ke Tukde Gang, Chinese embassy to globally ‘renowned’ orgs like Cambridge Analytica, the field is extensive and wide open. pic.twitter.com/E6S8MJwgiy
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
माओवादी, टुकड़े गैंग को शेयर होता है डाटा
अगले ट्वीट में अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी को आउटलाइन करते हुए लिखा कि "कांग्रेस पार्टी एक कदम आगे जाकर आपके डाटा को किसी को भी दे सकती है। इनमें अज्ञात वेंडर्स, अज्ञात वॉलेंटियर्स और ऐसे ही किसी भी ग्रुप को ये जानकारी दे रही है।" उन्होंने आगे लिखा कि "जब कांग्रेस ये कहती है कि वो आपके डाटा को लाइक-माइंडेड ग्रुप्स को शेयर करेंगे तो चिंता बढ़ जाती है। माओवादियों, पत्थरबाजों, भारत के टुकड़े गैंग, चाइनीज एंबेसी से लेकर कैम्ब्रिज एनालिटिका जैसों तक को आपकी जानकारी पहुंचा सकती है। ये काफी व्यापर और पूरी तरह से खुला हुआ है।"
Inspired by Sonia Gandhi’s ‘all power no accountability’ dictum, Congress will take all your data, even share it worldwide with orgs like Cambridge Analytica but will not take responsibility of it! Their own policy says so. pic.twitter.com/Vj2WH5UbVr
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
डाटा लेगी, लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी
अमित मालवीय ने आगे सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के "ऑल पॉवर, नो अकाउंटेबिलिटी" सिद्धांत पर काम करती है। ये पहले तो आपका सारा डाटा लेगी और दुनियाभर में इसे कैम्ब्रिज एनालिटिका जैसी ऑर्गनाइजेशन के साथ शेयर करेगी, लेकिन इसकी जिम्मेदारी भी नहीं लेगी। उनकी पॉलिसी भी ऐसा ही कहती है।"
We don’t collect any personal data through the INC app. We discontinued it a long time ago. It was being used only for social media updates.
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 26, 2018
We collect data for membership and this is through our website https://t.co/Mi3BWOK9Z0, this is encrypted. https://t.co/9r0EXWwU4Z
कांग्रेस ने दी ये सफाई
बीजेपी की आरोपों पर कांग्रेस ने भी इस पर सफाई दी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदन राम्या ने कहा है कि "हम सिर्फ मेंबरशिप के लिए डाटा कलेक्ट करते हैं और ऐसा हमारी वेबसाइट inc.in के जरिए किया जाता है, जो पूरी तरह सेफ है।" उन्होंने आगे कहा कि "हम कांग्रेस एप के जरिए कोई भी पर्सनल डाटा नहीं मांगते हैं और ये बहुत पहले ही खत्म कर दिया गया है।"
राहुल गांधी ने लगाए थे बीजेपी पर आरोप
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर डाटा लीक करने के आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि बीजेपी "नमो एप" के जरिए डाटा लीक कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया था "हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एप पर लॉग-इन करते हैं, तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिका में अपने दोस्तों को दे देता हूं।"
Created On :   26 March 2018 10:35 AM IST