मेरा नाम राहुल गांधी, मैं आपका डाटा सिंगापुर को देता हूं : बीजेपी का पलटवार

BJP IT head Amit Malviya hits back Congress and Rahul Gandhi over data leak
मेरा नाम राहुल गांधी, मैं आपका डाटा सिंगापुर को देता हूं : बीजेपी का पलटवार
मेरा नाम राहुल गांधी, मैं आपका डाटा सिंगापुर को देता हूं : बीजेपी का पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामले पर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्वीटर वॉर शुरू हो गया है। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी एप के जरिए डाटा लीक होने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोमवार को बीजेपी ने उन्हीं के अंदाज में पलटवार किया है। बीजेपी आईटी हेड अमित मालवीय ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की ऑफिशियल एप के जरिए यूजर्स का डाटा लीक किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि "हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है और जब भी आप हमारी ऑफिशियल एप पर साइनअप करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को भेज देता हूं।" 

 

 

 


सिंगापुर में जाता है आपका डाटा

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोमवार को कांग्रेस पर डाटा लीक के आरोपों पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि "हाय ! मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं। जब आप हमारी ऑफिशियल एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं।"

 

 

 



माओवादी, टुकड़े गैंग को शेयर होता है डाटा

अगले ट्वीट में अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी को आउटलाइन करते हुए लिखा कि "कांग्रेस पार्टी एक कदम आगे जाकर आपके डाटा को किसी को भी दे सकती है। इनमें अज्ञात वेंडर्स, अज्ञात वॉलेंटियर्स और ऐसे ही किसी भी ग्रुप को ये जानकारी दे रही है।" उन्होंने आगे लिखा कि "जब कांग्रेस ये कहती है कि वो आपके डाटा को लाइक-माइंडेड ग्रुप्स को शेयर करेंगे तो चिंता बढ़ जाती है। माओवादियों, पत्थरबाजों, भारत के टुकड़े गैंग, चाइनीज एंबेसी से लेकर कैम्ब्रिज एनालिटिका जैसों तक को आपकी जानकारी पहुंचा सकती है। ये काफी व्यापर और पूरी तरह से खुला हुआ है।"

 

 

 



डाटा लेगी, लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी

अमित मालवीय ने आगे सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के "ऑल पॉवर, नो अकाउंटेबिलिटी" सिद्धांत पर काम करती है। ये पहले तो आपका सारा डाटा लेगी और दुनियाभर में इसे कैम्ब्रिज एनालिटिका जैसी ऑर्गनाइजेशन के साथ शेयर करेगी, लेकिन इसकी जिम्मेदारी भी नहीं लेगी। उनकी पॉलिसी भी ऐसा ही कहती है।"

 

 

 



कांग्रेस ने दी ये सफाई

बीजेपी की आरोपों पर कांग्रेस ने भी इस पर सफाई दी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदन राम्या ने कहा है कि "हम सिर्फ मेंबरशिप के लिए डाटा कलेक्ट करते हैं और ऐसा हमारी वेबसाइट inc.in के जरिए किया जाता है, जो पूरी तरह सेफ है।" उन्होंने आगे कहा कि "हम कांग्रेस एप के जरिए कोई भी पर्सनल डाटा नहीं मांगते हैं और ये बहुत पहले ही खत्म कर दिया गया है।"

 



राहुल गांधी ने लगाए थे बीजेपी पर आरोप

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर डाटा लीक करने के आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि बीजेपी "नमो एप" के जरिए डाटा लीक कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया था "हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एप पर लॉग-इन करते हैं, तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिका में अपने दोस्तों को दे देता हूं।"

Created On :   26 March 2018 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story