नंबर 1 और 2 के आदेश पर गिरा देंगे सरकार-भार्गव, कमलनाथ बोले- 5 साल चलेगी सरकार
- भार्गव ने कहा
- अगर नंबर 1 और नंबर 2 आदेश दें तो 24 घंटे भी कमलनाथ सरकार नहीं चलेगी
- मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने 24 घंटे में कमलनाथ की सरकार गिराने का दावा किया है। भार्गव ने कहा कि, अगर हमारे नंबर 1 और नंबर 2 आदेश दें तो कमलनाथ सरकार 24 घंटे भी नहीं चलेगी। भार्गव को जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, आपके नंबर 1 और 2 समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे। कमलनाथ ने ये भी साफ तौर पर कह दिया है कि, उनके विधायक बिकाऊ नहीं हैं, उनकी सरकार पूरे दम से पूरे पांच साल तक चलेगी।
BJP leader and Madhya Pradesh Leader of Opposition Gopal Bhargav in Assembly: Hamare oopar wale number 1 ya number 2 ka aadesh hua to 24 ghante bhi aapki sarkar nahi chalegi (file pic) pic.twitter.com/e9oz26LTnW
— ANI (@ANI) July 24, 2019
गोपाल भार्गव ने बुधवार को विधानसभा में कहा, हमारे ऊपर वाले नंबर 1 (पीएम नरेंद्र मोदी) और नंबर 2 (अमित शाह) का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी (कमलनाथ सरकार) सरकार नहीं चलेगी। बीजेपी नेता भार्गव का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर चुकी है। जिसके बाद से सियासी गलियारे में यह चर्चा है कि अब बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सत्ता पाने के लिए बड़ा खेल कर सकती है।
भाजपा नेता के बयान पर सदन में हंगामा हुआ। इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, आपके नंबर 1 और 2 समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे। कमलनाथ ने कहा, उनकी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं। हम पूरी ताकत और लगन के साथ काम करेंगे। यह सरकार मध्य प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करेगी। कमलनाथ ने विपक्ष को चुनौती भी दी है कि, विपक्ष चाहे तो कभी भी सरकार के बहुमत का टेस्ट कर ले। हम आज ही इसके लिए तैयार हैं।
कमलनाथ ने कहा, मैंने अपने राजनीतिक जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्चता पर रखा है और इसका उदाहरण पेश किया। मैं स्वच्छता की राजनीति करता हूं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह को आरोपों की आदत होगी लेकिन मुझे अपने राजनीतिक जीवन में आरोपों का कोई अनुभव नहीं है। क्योंकि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे कि लोग मुझसे सवाल करें। इसलिए कोई मुझ पर आरोप लगाता है तो तकलीफ होना स्वाभाविक है।
मध्य प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी पर राज्य की सरकार गिराने की कोशिश करने का भी आरोप लगा चुके हैं। पटवारी ने कहा, बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने के लिए हर संभव कोशिशें कर चुकी है। पटवारी ने ये भी कहा, यह कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार नहीं, कमलनाथ सरकार है। कमलनाथ सरकार में हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बीजेपी को सात जन्म लेने पड़ेंगे।
Created On :   24 July 2019 1:53 PM IST