भाजपा नेता ने तबलीगी जमात को बताया सिमी से भी खतरनाक

BJP leader told Tabligi Jamaat even more dangerous than SIMI
भाजपा नेता ने तबलीगी जमात को बताया सिमी से भी खतरनाक
भाजपा नेता ने तबलीगी जमात को बताया सिमी से भी खतरनाक

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने तबलीगी जमात को सिमी और पीएफआई से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। उन्होंने इस संस्था की प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और एनआईए से जांच कराने की सरकार से मांग की है।

अतिवादी संगठनों से कनेक्शन की रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के बाद तबलीगी जमात की ओर से आईएएनएस को दिए गए नोटिस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी जैसी बात है।

अश्विनी उपाध्याय ने ट्वीट कर कहा, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। जवाबी नोटिस के लिए बधाई आईएएनएस। जमात को हवाला से चंदा मिलता है। इसके पास आय से अधिक संपत्ति है। इसके पास कालाधन बेनामी संपत्ति है। यह अलगाववाद व कट्टरवाद फैलता है।

उपाध्याय ने कहा, तबलीगी जमाती सिमी और पीएफआई से भी ज्यादा खतरनाक है। प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एनआईए को इसके बारे में जांच करनी चाहिए।

Created On :   9 April 2020 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story