चौकीदार सो गया, दमदार खो गया और हम देखते रहे : PNB स्कैम पर बोले शत्रुघ्न

BJP MP Shatrughan Sinha attacks on PM Modi over PNB Scam
चौकीदार सो गया, दमदार खो गया और हम देखते रहे : PNB स्कैम पर बोले शत्रुघ्न
चौकीदार सो गया, दमदार खो गया और हम देखते रहे : PNB स्कैम पर बोले शत्रुघ्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाते रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए घोटाले को लेकर तंज कसा है। शत्रुघ्न ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके "चौकीदार" वाले बयान की याद दिलाते हुए कहा है कि "बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया और हम सब देखते ही रह गए।" इसके साथ ही शत्रुघ्न ने ये भी कहा है कि "चौकीदार-ए-वतन के कैशलेस को ऐसे तो न लें, आगे अभी और लोग सामने आने वाले हैं।" बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में 11,356 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है।

 

 

 

 

 

 

हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, हे चौकीदार-ए-वतन

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न ने सबसे पहले 16 फरवरी को एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था "हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदार-ए-वतन, सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्रॉड कर विदेश भाग गए। क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को उड़ानों के लिए लाइसेंस दिया?" इसके बाद रविवार (18 फरवरी) को उन्होंने 2 ट्वीट कर पीएम पर हमला किया। सिन्हा ने ट्वीट किया "3 P ने इस समय भारत में बहुत शोर मचा रखा है। पहला- पकौड़ा, दूसरा- पीएम और तीसरा- पीएनबी।" इसके आगे उन्होंने लिखा "बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया और हम सब देखते रह गए।" वहीं तीसरे और आखिरी ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम के कैशलेस इकोनॉमी पर हमला करते हुए कहा कि "चौकीदार-ए-वतन के कैशलेस वाले सपने और विजन को इस तरह से तो न लें। अभी और भी ऐसे लोग सामने आने वाले हैं।"

निरव को RBI का गवर्नर बना दिया जाए : शिवसेना

वहीं महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी PNB स्कैम को लकेर बीजेपी पर तीखा हमला किया है। शिवसेना ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि "भगौड़े घोटालेबाज निरव मोदी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर बनाया जाना चाहिए, ताकि वो देश को बर्बाद कर सके।" इसके साथ ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी कहा गया है कि "हाल ही में ये (निरव मोदी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस में फोटो खिंचवाते नजर आया था।" सामना में लिखे इस आर्टिकल में निरव मोदी को बीजेपी के लिए चुनावों फंड इकट्ठा करने वाला बताया है।

 

 



घोटाले पर कुछ तो बोलिए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें PNB घोटाले को लेकर पीएम मोदी और अरुण जेटली पर हमला किया गया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि "पीएम मोदी बच्चों को एग्जाम में पास होने का तरीका 2 घंटे तक बताते हैं, लेकिन 22 हजार करोड़ रुपए के बैंकिंग घोटाले पर वो 2 मिनट भी नहीं बोलते हैं।" इसके आगे उन्होंने लिखा "मिस्टर जेटली भी छुपे हुए हैं। एक दोषी की तरह बिहेव करना बंद करिए और मामले पर कुछ तो बोलिए।" इस ट्वीट के साथ राहुल ने #ModiRobsIndia का भी इस्तेमाल किया है। 

क्या है  PNB घोटाला? 

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक कहे जाने वाले पंजाब नेशनल बैंक में पिछले दिनों 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले होने का खुलासा हुआ है। ये घोटाला बैंक की मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में हुआ। इस घोटाले की शुरुआत 2011 में हुई थी और पिछले 7 सालों में हजारों करोड़ रुपए फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए गए। दरअसल, डायमंड करोबारी नीरव मोदी और उनके साथियों ने साल 2011 में डायमंड इंपोर्ट करने के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से कॉन्टेक्ट किया। आमतौर पर बैंक विदेशों से होने वाले इंपोर्ट के लिए LOU जारी करता है। इसका मतलब ये है कि बैंक नीरव मोदी के विदेश में मौजूद सप्लायर्स को 90 दिन के लिए भुगतान करने को राजी हुआ और बाद में पैसा नीरव को चुकाना था। इन्हीं फर्जी LOU के आधार पर भारतीय बैंकों की विदेशी ब्रांचों ने PNB को लोन देने का फैसला लिया गया। इस घोटाले को खुलासा तब हुआ, जब PNB के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हो गए और नीरव मोदी की कंपनी ने जनवरी में दोबारा से LOU जारी करने की सिफारिश की। नए अधिकारियों ने ये गलती पकड़ ली और घोटाले की जांच शुरू कर दी। बैंक के मुताबिक, जनवरी में इस फर्जीवाड़े का पता चला तो 29 जनवरी को सीबीआई में शिकायत की और 30 जनवरी को FIR दर्ज हो गई।

Created On :   19 Feb 2018 10:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story