भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बोले, सीबीआई जांच से हाथरस केस में होगा दूध का दूध पानी का पानी
- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बोले
- सीबीआई जांच से हाथरस केस में होगा दूध का दूध पानी का पानी
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के दलित चेहरे और राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाथरस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में अब दूथ का दूध, पानी का पानी होगा। उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से सांसद विनोद सोनकर, भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सोनकर ने आईएएनएस से कहा, सीबीआई जांच से हाथरस मामले में दूथ का दूध और पानी का पानी होगा। कांग्रेस सहित विपक्ष को अब दुष्प्रचार की राजनीति का भी मौका नहीं मिलेगा। सीबीआई जांच से हाथरस की बिटिया के दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी। दोषी अफसर भी बच नहीं पाएंगे।
भाजपा में प्रभावी दलित नेताओं में से एक विनोद सोनकर ने हाथरस में दलित लड़की से दरिंदगी की घटना को शर्मसार करने वाला बताया है। उन्होंने हाथरस जिला प्रशासन पर इस केस में गलतियों पर गलतियां करने का आरोप लगाया। कहा कि अगर जिला प्रशासन ने ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन किया होता तो यह हाल न होता। विनोद सोनकर ने जिला प्रशासन के अफसरों की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
विनोद सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में कोई अपराधी बच नहीं सकता। हाथरस केस की सीबीआई जांच से पूरे केस का सच सामने आएगा। विपक्ष ने जिस तरह से राजनीति की, वह भी शर्मसार करने वाली है। विपक्ष को पीड़ित परिवार की नहीं अपनी राजनीति की चिंता रही।
एनएनएम/एसजीके
Created On :   4 Oct 2020 12:00 AM IST