काला कानून किसान समुदाय को बर्बाद कर देगा : सिद्धू

Black law will ruin the farming community: Sidhu
काला कानून किसान समुदाय को बर्बाद कर देगा : सिद्धू
काला कानून किसान समुदाय को बर्बाद कर देगा : सिद्धू
हाईलाइट
  • काला कानून किसान समुदाय को बर्बाद कर देगा : सिद्धू

अमृतसर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अमृतसर में कथित काले कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन की अगुवाई की।

कांग्रेस नेता ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर तीन कृषि बिलों को लाने के लिए निशाना साधा और कहा कि ये लोग कृषि समुदाय को बर्बाद कर देंगे।

उन्होंने कहा, एक और क्रूर बिल इंतजार कर रहा है, जोकि इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) बिल 2020 है।

सिद्धू ने कहा, जब ये लागू हो जाएगा, यह ताबूत की आखिरी कील होगी और पंजाब का कृषि मॉडल बर्बाद हो जाएगा। बिल का मसौदा तैयार है। वे अब इसे लागू करेंगे।

उन्होंने कहा, इस बिल के पास होते ही, केंद्र किसानों को दिए गए सभी ऊर्जा सब्सिडी को वापस ले लेगी।

सिद्धू ने आरोप लगाया कि केंद्र पंजाब के सफल मंडी मॉडल को बदलकर अमेरिका और यूरोप की तर्ज पर फ्री मार्केट मॉडल में तब्दील करना चाहती है।

उन्होंने कहा, मंडी प्रणाली को समाप्त करने से राज्य के राजस्व पर सालाना 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

आरएचए/एएनएम

Created On :   23 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story