तेलंगाना पॉवर स्टेशन में फंसे छह लोगों के शव बरामद

Bodies of six trapped in Telangana power station recovered
तेलंगाना पॉवर स्टेशन में फंसे छह लोगों के शव बरामद
तेलंगाना पॉवर स्टेशन में फंसे छह लोगों के शव बरामद

हैदराबाद, 21 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के नागारकुर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक केनाल में स्थित टीएस गेनको के हाइडल पावर स्टेशन में लगी भीषण आग के बाद वहां फंसे छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

इससे पहले वहां मौजूद 17 व्यक्तियों में से आठ व्यक्यिों को बचा लिया गया था और बांकियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। घटना गुरुवार देर रात की बताई गई है।

आरएचए-एसकेपी

Created On :   21 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story