- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Brick kiln manager raped woman in UP
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में ईंट भट्ठा प्रबंधक ने किया महिला से दुष्कर्म

हाईलाइट
- उप्र में ईंट भट्ठा प्रबंधक ने किया महिला से दुष्कर्म
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 23 नवंबर (आईएएनएस) सेरामऊ (उत्तर) पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक युवती के साथ कथित तौर पर ईंट भट्ठा के प्रबंधक द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है।
महिला शौच के लिए गन्ने के खेत में गई थी, तभी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार को हुई थी, लेकिन मामले की सूचना अगले दिन दी गई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया।
सेरामऊ (उत्तर) एसएचओ पुष्कर सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि प्रबंधक ने उनकी बेटी का गन्ने के खेत तक पीछा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने कहा, हम ठोस आरोप पत्र दायर करेंगे, ताकि आरोपी को जल्द जमानत नहीं दी जा सके और उसे कठोर सजा दी जा सके।
एमएनएस-एसकेपी
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रविशंकर प्रसाद लॉ स्कूलों पर ग्लोबल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र भाजपा की कार्यसमिति में मिलेगी नए चेहरों को तरजीह
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब के नशे में व्यक्ति ने सफदरजंग टूंब में घुसाई गाड़ी, मुख्य दरवाजा और साइन बोर्ड टूटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार कम करने के लिए पहली बार बना कानून : मोदी