उप्र में ईंट भट्ठा प्रबंधक ने किया महिला से दुष्कर्म
- उप्र में ईंट भट्ठा प्रबंधक ने किया महिला से दुष्कर्म
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 23 नवंबर (आईएएनएस) सेरामऊ (उत्तर) पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक युवती के साथ कथित तौर पर ईंट भट्ठा के प्रबंधक द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है।
महिला शौच के लिए गन्ने के खेत में गई थी, तभी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार को हुई थी, लेकिन मामले की सूचना अगले दिन दी गई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया।
सेरामऊ (उत्तर) एसएचओ पुष्कर सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि प्रबंधक ने उनकी बेटी का गन्ने के खेत तक पीछा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने कहा, हम ठोस आरोप पत्र दायर करेंगे, ताकि आरोपी को जल्द जमानत नहीं दी जा सके और उसे कठोर सजा दी जा सके।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   23 Nov 2020 2:31 PM IST