उप्र में शख्स को भाई ने किया आग के हवाले, हालत गंभीर
फिरोजाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक 40 वर्षीय शख्स को उसके चचेरे भाई ने आग के हवाले कर दिया।
यह घटना मंगलवार शाम की है।
सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें राकेश वर्मा को आग की लपटों में लिपटे हुए अपने दुकान से बाहर निकलकर भागते हुए देखा जा सकता है।
स्थानीय व्यवसायियों द्वारा पीड़ित पर पानी फेंककर आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। 90 प्रतिशत तक झुलस चुके इस शख्स को आगरा के एसएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह वाक्या द्वारकाधीश पुलिस चौकी के पास स्थित मार्केट का है।
पीड़ित राकेश वर्मा पेशे से एक स्थानीय ज्वेलर हैं। कथित तौर पर निजी विवाद के चलते उनके चचेरे भाई रॉबिन द्वारा उन पर थिनर (मिथाइल) छिड़ककर आग लगा दी गई।
दुकान के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर यह घटना कैद हो गई है।
घटना के बाद से आरोपी फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सचिंद्र पटेल ने कहा, राकेश वर्मा की हालत गंभीर है। आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। हम उनका बयान लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि 12 अगस्त को रॉबिन की पत्नी पूजा वर्मा ने खुदकुशी कर ली है। पारिवारिक विवाद इसकी वजह हो सकती है और शायद इसी के चलते राकेश पर हमला हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि घटना की जांच और आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, इधर भाजपा के अपने सांसद-विधायक कानून व्यवस्था को लेकर खुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रूक रहे हैं। फिरोजाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की दुखद खबर आयी है। लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गयी है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   19 Aug 2020 12:00 PM IST