दिन-दहाड़े कुख्यात बदमाश को गोलियों से भूनने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर-बाहरी दिल्ली जिले के नरेला इंडस्ट्रियल थाना इलाके में दिन दहाड़े हुए बदमाश वीरेंद्र उर्फ काला हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 1.25 लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश काला की हत्या आठ सितंबर को हुई थी।
जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिल्ली के ही खेड़ा खुर्द गांव निवासी कपिल मान उर्फ कल्लू (25) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि कपिल हत्या, हत्या की कोशिश जैसे आठ मामलों में वांछित था।
कपिल उर्फ काला को पुलिस ने 15 सितंबर को खेड़ा नहर में सेक्टर 34 के पास से गिरफ्तार किया है। सादाबाद नरेला इलाके में आठ सितंबर को जब बदमाश काला की कार भीड़ में रुकी, तभी पीछा कर रहे कपिल और उसके साथियों ने काला को गोलियों से भून डाला था। घटनास्थल से नरेला इंडस्ट्रियल थाना वहां से चंद कदम ही दूर है।
Created On :   16 Sept 2019 3:30 PM IST