बिहार में बैलगाड़ी ट्रेन की चपेट में आई, 5 की मौत

Bullock train hit Bihar, 5 killed
बिहार में बैलगाड़ी ट्रेन की चपेट में आई, 5 की मौत
बिहार में बैलगाड़ी ट्रेन की चपेट में आई, 5 की मौत
हाईलाइट
  • बिहार में बैलगाड़ी ट्रेन की चपेट में आई
  • 5 की मौत

समस्तीपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर गुरुवार को एक बैलगाड़ी के ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप शकरपुरा ढाला के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से बैलगाड़ी गुजर रही थी, तभी समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन पहुंच गई, जिसकी चपेट में बैलगाड़ी आ गई। बैलगाड़ी के ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बैलगाड़ी पर ईख लदा हुआ था।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गई है। जिले के अधिकारी और रेलवे के अधिकाारी भी घटनास्थल पहुंचे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर गांव निवासी राम बाबू (30), हसनपुर निवासी प्रवीण कुमार (30) तथा कंचन कुमार (35) की पहचान कर ली गई है, जबकि दो अन्य लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

Created On :   16 Jan 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story